धर्म शुद्ध होगा तो राजनीती भी शुद्ध होगी – सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर

0
839

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं पतंजलि योग समिति फरीदाबाद द्वारा चल रहे योग शिविर के 17 वे दिन के समापन दिवस के मौके पर सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर एनआईटी फरीदाबाद पहुंचे और योग शिविर में शिरकत की.  इस मौके पर सैकड़ो लोगो ने मंत्री की उपस्थिति में योग किया। उन्होंने स्थानीय लोगो द्वारा दिए गए मान सम्मान को लेकर उनका धन्यवाद किया। उन्होंने कहा की स्वामी रामदेव की इस मुहीम को मोदी जी ने आगे बढ़ाया जिसके चलते आज पूरे विश्व में 21 जून को योग दिवस मनाया जाता है. हम भारतीयों की श्रद्धा हमेशा ऋषिमुनियों के चरणों में रही है और यही हमारी पहचान है.  ये हमारी आस्था है की हम अपने दिन की शुरुआत अपनी आस्था के अनुसार अपने ईष्ट को नमन करके करते है. यह आस्था बनी रहनी चाहिए क्योंकि आस्था से ही हमारा जीवन चलता है. भारत त्योहारों का देश है जहाँ हम सभी गिले  शिकवे भूलकर अपने त्यौहार मनाते है यह हमारी संस्कृति है. आज योग के माध्यम से क्रान्ति आयी है क्योंकि अगर स्वस्थ शरीर है तो सब कुछ है इसके बिना पैसे की कोई कीमत नहीं।  उन्होंने कहा की राजनीती भी धर्म से जुडी हुई है  और अगर धर्म शुद्ध होगा तो राजनीती भी शुद्ध होगी। आज बीजेपी के चार साल के शासन में धर्म और राजनीती मजबूत हुई है. 


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY