प्रधान की लापरवाही से छोड़ दिया गया मंदिर में मरा हुआ साडं

0
923

TODAY EXPRESS NEWS :   बाराबंकी क्षेत्र के टिकैतनगर के ग्राम  में,प्रधान की चल रही है मनमानी,, 7 दिन से मरे हुए सांड को मंदिर में ही सड़ने के लिए छोड़ दिया,  जिसे, गांव में माहवारी हैजा वाह खतरनाक संक्रामक रोग फैलने का कारण बन सकती है मौके पर पहुंची युवा जन कल्याण विकास समिति की टीम ने DM साहब से बात कर कर इस बात को अवगत कराया गया  गांव में एक बच्चे की तबीयत खराब होने पर जिला अध्यक्ष  जी, ने सी एच,सी  अस्पताल टिकैतनगर में बच्चे को दिखाया गया. टीम के जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता शालू सिंह बाबा गुरु चरण दास  मीडिया प्रभारी राजेश शर्मा सभी ग्रामवासी मौजूद रहे.

बाराबंकी से श्रवण चौहान के साथ आर एन सिंह


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY