कोठी की महिला ग्राम प्रधान माहेजबी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

0
1744

TODAY EXPRESS NEWS : बाराबंकी। ग्राम पंचायत कोठी की महिला ग्राम प्रधान माहेजबी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उत्तर प्रदेश के वन जीव संरक्षण मंत्री दारा सिंह चौहान तथा बाराबंकी के जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर अपनी ग्राम पंचायत में शिक्षा स्वास्थ्य कृषि बैंक समाज कल्याण व करीब 25 विभागों के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्य कराए जाने के लिए पत्र लिखकर मांग की। प्रधान माहेजबी ने कहा कि यदि सरकार ने इन विभागों के अंतर्गत निम्नलिखित विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान कर देती है तो यह ग्राम पंचायत में मंडल का रूप ले लेगी मुझे पूर्ण विश्वास है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस दिशा में जरूर विचार करेंगे और संबंधित अधिकारियों को प्रभावी निर्देश देकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे आपको बताते चलें कि यह वही महिला ग्राम प्रधान है जिनको मध्यप्रदेश के मंडला जिला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अवार्ड से सम्मानित किया गया था इससे पूर्व में भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा भी सम्मानित हो चुके हैं।

 बाराबंकी से श्रवण चौहान

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY