अब जल्द होगा मेवात राजस्थान बोर्ड नूह जिले से जोड़ने वाली सड़क पर कार्य:रहीशा खान

0
1823

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद)  राजस्थान बोर्ड से नूंह जिला को जोडऩे के लिए शाहपुर से कच्ची घाटी तक के लिए 2.50 किलोमीटर की लम्बाई व 18 मीटर चौड़ाई की सडक़ का निर्माण किया जाएगा। यह जानकारी प्रदेश सरकार द्वारा राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त कर चूके विधायक रहीश खान ने दी।

विधायक रहीश खान ने बताया कि इस सडक़ के निर्माण पर लगभग 3 करोड़ 19 लाख रुपए की लागत आएगी जिससे राजस्थान से शाहपुर कै्रशर जोन के लिए आने-जाने में आसानी होगी। इस सडक़ पर जेसीबी, ड़पर आदि भारी तायत मात्रा में चलते है जो कि बिना किसी परेशनी के सीधे राजस्थान आ जा सकेगें। उन्होंने बताया कि इस सडक़ के निर्माण से गांव गोपलगढ़ व सिकरी आदि के लोगों को भी फायदा होगा। उन्होने बताया कि वन विभाग की भूमि भी इसके अन्तर्गत शामिल थी, जिसे प्रदेश सरकार के प्रयासों से वन विभाग की सहमति मिल गई है। विधायक ने बताया कि सरकार द्वारा इस रोड़ की स्वीकृति मिल चुकी है और जल्द ही टैडर प्रक्रिया शुरुआत इस सडक़ का निर्माण किया जाएगा।

खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे !
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY