पत्रकार कामरान अल्वी के ऊपर दर्ज झूठे मुकदमे को लेकर पत्रकारों ने कोठी में की बैठक : आक्रोश

0
1390

TODAY EXPRESS NEWS : बाराबंकी। योगी सरकार में अब पत्रकार भी  सुरक्षित नहीं है जिसने भी इमानदारी से पुलिस के खिलाफ खबर प्रकाशित की उसको  पुलिस ने कहीं ना कहीं झूठे केस में फंसा कर जेल भेजने की कोशिश की जिसका ताजा उदाहरण बाराबंकी के नगर कोतवाली में देखने को मिला जहां पर एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार कमरान अल्वी के ऊपर 120 बी के तहत झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया जिसको लेकर बाराबंकी के कोठी कस्बे के एक पत्रकार दफ्तर में इसकी बैठक की गई इस बैठक में दर्जनों की संख्या में पत्रकार मौजूद रहे । इसके अलावा पुलिस विभाग के कार्यों पर सवाल उठाते हुए कड़ी निंदा करते हुए पत्रकार कमरान अल्वी के ऊपर दर्ज झूठे मुकदमे को हटाने की मांग की और उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए यह भी बताया कि अगर सही समय पर उचित कार्यवाही नहीं की गई तो बाराबंकी कप्तान ऑफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना देकर प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं के पत्रकारों ने यह भी बताया कि यह जंग  शुरू से लेकर अंत तक लड़ेंगे  चाहे इस जंग   में  हमको  किसी भी हालत तक जाना पड़े। इस बैठक में  दर्जनों पत्रकार शामिल रहे जैसे श्रवण चौहान पप्पू वर्मा शेरा उर्फ शेर बहादुर धीरेन्द्र सिंह पटेल सोनू दीक्षित राज मणि विकास वर्मा विजय राजकारण रावत राजेन्द्र गुड्डू रस्तोगी ननकऊ आदि पत्रकार मौजूद रहे ।

बाराबंकी से श्रवण चौहान 

LEAVE A REPLY