PANCHKULA BIG BREAKING : पंचकुला पुलिस ने एच सी एस अधिकारी रीगन कुमार को मिली जमानत।

0
1892
PANCHKULA BIG BREAKING
पंचकुला पुलिस ने एच सी एस अधिकारी रीगन कुमार को मिली जमानत।
तीन मुचलकों पर दी गयी जमानत।
मामले की अगली सुनवाई अब 12 जुलाई को होगी।
पंचकूला पुलिस ने HCS रीगन कुमार को कोर्ट में किया गया था पेश।
रीगन कुमार पर कार्यालय में काम करने वाली युवती ने लगाया था छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने का आरोप।
एडुसेट सिस्टम से जुडी उत्कृस सोसाइटी में सीईओ और प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर कार्यरत थे रीगन कुमार।
पंचकूला पुलिस ने छेड़छा़ड़ के आरोपी एचसीएस अधिकारी रीगन कुमार को गिरफ्तार कर लिया था।
आरोपी अधिकारी पर उत्कर्ष सोसाइटी में काम करने वाली एक लड़की के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा था।
बता दें कि उत्कर्ष सोसाइटी में कांट्रेक्ट बेस पर डाटा इंट्री ऑपरेटर की पोस्ट पर काम करने वाली लड़की ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था वहीं लड़की के परिजनों ने आकर एचसीएस अधिकारी रीगन कुमार की ऑफिस में ही धुनाई की थी।
हालांकि उस वक्त विभागीय जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था और अब पुलिस ने आरोपी एचसीएस अधिकारी को गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया था।
वहीं विभाग ने भी एचसीएस अधिकारी रीगन कुमार से किनारा कर लिया था और सेवाएं वापस ले ली थी।

LEAVE A REPLY