मेवात की बेटी शहरुनिशा नीट की परीक्षा पास कर किया मेवात का नाम रोशन।

0
6246

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) जी हां ! मेवात जिले में फिर एक बेटी ने नीट की परीक्षा पास कर दिखा दिया कि मेवात की बेटियां भी किसी से कम नहीं है। हम आपको बता दें रायपुरी गांव के रहने वाले हाजी कालू के बेटे जान मोहम्मद की लड़की शहरुनिशा नीट की परीक्षा में 700 अंकों में से 547 अंक लाकर जहां एक और मेवात का नाम रोशन किया वहीं दूसरी ओर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। हम आपको बता दें रायपुरी गांव के जान मोहम्मद फिलहाल नूह में वार्ड नंबर 1 हामिद कॉलोनी में रह रहे हैं। उनके सभी बच्चे UPSC की तैयारी में लगे हुए हैं वहीं उनकी एक बेटी ने नीट की परीक्षा पास कर मेवात जिले का नाम रोशन किया है। साफ तौर पर कहा जाए अन्य जिलों में मेवात सबसे कम बेटियों को पढ़ाने में फिसड्डी बताया जाता है। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है मेवात की बेटियां मेवात का नाम रोशन करने में लगी हुई हैं। वही रायपुरी गांव के रहने वाले जान मोहम्मद पुत्र हाजी कालू खान की बेटी  शहरुनिशा ने नीट की परीक्षा पास कर यह साबित कर दिया है। मेवात की बेटी किसी से कम नहीं है।  जरूरत है उन्हें सही दिशा सही परवरिश की। जब हमारे संवाददाता ने नीट की परीक्षा पास करने वाली बेटी शहरुनिशा से बातचीत की तो उन्होंने मेवात के सभी बच्चों को मेहनत व लगन से पढ़ाई करने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि मेरी कामयाबी के पीछे मेरे पिता जान मोहम्मद वह मेरे चचेरे भाई आबिद हुसैन जो डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑफिसर हैं उनका बड़ा योगदान है। खास तौर से कहा जाए तो मेरे परिवार का मेरी कामयाबी के पीछे बहुत बड़ा हाथ है। जैसे ही शहरुनिशा के परिवार को इसके बारे में पता लगा तो परिवार फूला ना समाया। वही मेवात जिले के लोगों में भी खुशी का माहौल है। मेवात जिले के कुछ शिक्षाविद व समाजसेवी लोगों का कहना है हमें खुशी ही नहीं बड़ा गर्व है हमारी बेटी नीट जैसी परीक्षा पास कर देश स्तर पर मेवात का नाम रोशन कर रही हैं।


खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे !
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY