TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) मेवात: विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर वीरवार को विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें नागरिकों से तम्बाकू का किसी भी प्रकार से प्रयोग नहीं करने की अपील की गई है। सिविल अस्पताल मांढीखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में सिविल सर्जन डा. राजीव बातिश ने लोगों को अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि धूम्रपान अक्सर युवा वर्ग शौकिया तौर पर शुरू करते है, लेकिन यह धीरे-धीरे एक ऐसी आदत बन जाती है जिससे छुटकारा मिलना बड़ा ही मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि तम्बाकू का किसी भी रूप में सेवन शरीर के लिए हानिकारक होता है। दृढ़ इच्छाशक्ति से धूम्रपान या तम्बाकू के प्रयोग को छोड़ा जा सकता है। कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता शीला तंवर व विश्व विद्यालय के अधिकारियों ने भी अपने विचार प्रकट करके विद्यार्थियों से तम्बाकू के प्रयोग से दूर रहने का आह्वान किया। इस दौरान शिफा ने विश्व विद्यालय प्रांगण में पौधा रोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। सामान्य अस्पताल में ली धूम्रपान से दूर रहने के लिए लोगों को किया जागरुक. विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर उपायुकत अशोक शर्मा के मार्गदर्शन में सामान्य अस्पताल में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों ने अस्पताल में मौजूद नागरिकों को तम्बाकू के प्रयोग से दूर रहने की शपथ दिलवाई। चिकित्सकों ने कहा कि तम्बाकू के सेवन से शरीर का हर अंग प्रभावित होता है। तम्बाकू मुंह व फेफड़े में केंसर का जनक है। एक सिगरेट के सेवन से व्यक्ति की एक दिन की आयु कम हो जाती है। धुम्रपान व्यक्ति के दिमाग को अपनी जकड़ में ले लेता है, जिससे वह तम्बाकू का सेवन छोड़ नहीं पाता। उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति मन में ठान ले तो किसी भी बुरी आदत से दूर रह सकता है। इस मौके पर डॉ. आशीष सिंगला, डा. सुशील, व डॉ. लुकवीर, डा. कमल सहित अनेक स्टाफ सदस्य एवं नागरिक मौजूद थे।
मेवात: जिले में तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम किया आयोजित
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे !
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com