प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में मानक की उड़ाई जा रही धज्जियां प्रधान ने जताई आपत्ति

0
989

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) कोठी बाराबंकी – जहां भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रामीण क्षेत्र को विकास की ओर ले जाने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चला रही हैं उन्हीं योजनाओं में से एक योजना  प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना भी है इस योजना में ग्रामीण क्षेत्रों में पक्की रोड का निर्माण करना है लेकिन इन योजनाओं को मानक विहीन बनाकर ठेकेदार व कर्मचारियों मोटी रकम बचा रहे हैं जिसका जीता जागता उदाहरण बाराबंकी के सिद्धौर ब्लाक की ग्राम पंचायत बीरापुर का है। जहां पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत सड़क बनाई जा रही थी जिसमें बालू मोरंग ना डालने से ग्राम प्रधान  विजय बहादुर व  सैकड़ों ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए संबंधित अधिकारी से  शिकायत की और इस कार्य को मानक पर बनाने की बात करते हुए निर्माण कार्य को रोकने की बात कही। वहीं के ग्रामीण मनोज  व फूल चंद ने बताया कि इस सड़क में मौरंग की जगह पर घटिया क्वालिटी की डेस्ट का प्रयोग किया जा रहा है जो पूरी तरह से मानक विहीन है अगर इस डेस्ट से निर्माण कार्य चला तो जल्द ही गांव की सड़क गड्ढों में तब्दील हो जाएगी । इसलिए इस कार्य को मानक पर ही निर्माण कराएं.

बाराबंकी से श्रवण चौहान के साथ धीरेन्द्र सिंह पटेल

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY