अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने गंगा दशहरा के अवसर पर लगाई छबील

0
812

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) फरीदाबाद : अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने आज गंगा दशहरा पर्व के अवसर पर परशुराम भवन, बाईपास रोड़ पर मीठे पानी की छबील लगाकर लोगों को पानी पिलाया। ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं.सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा कि गंगा दशहरा के अवसर पर लोग छबील लगाकर मीठा पानी पिलाते हैं, जिसका बहुत महत्व होता है। इस पुण्य दिवस के अवसर पर लोगों को मीठा पानी पिलाने वाला पुण्य का भागी बनता है। उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म में गंगा दशहरा को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, अत: हमें इस दिन पुण्य कार्य कर अपने कर्मों को सदगति देनी चाहिए। इस मौके पर उनके साथ इस अवसर पर पं. ओ पी शास्त्री, पं एल आर शर्मा पं कृष्ण कान्त पं ललित पं मोहित पं तेजपाल पं शिवकुमार पं बंटी भारद्वाज पं रमन पं अमित पं ललित आजाद पं टिपरचंद पं ब्रजलाल पं रमेश आदि ने सहयोग किया।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY