विज्ञान संकाय के छात्र मनोज ने मैरिट सूची में दर्ज कराया अपना नाम,प्राप्त किए 500 में से 414 अंक।

0
1039

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद)  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका के विज्ञान संकाय के छात्र मनोज कुमार ने यह साबित कर दिया कि प्रतिभा कभी छुपती नहीं साधारण परिवार में जन्मे व मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन यापन करने वाले मजदूर के बच्चे मनोज कुमार ने सरकारी स्कूल में पढ़ कर विज्ञान संकाय में मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज करा कर एक उपलब्धि कायम की है मनोज कुमार ने 500 में से 414 अंक प्राप्त करके यह साबित कर दिया  सरकारी स्कूल के बच्चे भी किसी क्षेत्र में पीछे नहीं है बता दे कि मनोज कुमार के पिता महावीर प्रसाद फिरोजपुर झिरका के निवासी मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं गरीबी में भी महावीर ने अपने पुत्र मनोज को शिक्षित करने का सपना पाला सुविधाओं के अभाव में उसे सरकारी स्कूल में दाखिला दिलाया विद्यालय के प्राध्यापकों व  उसने कड़ी मेहनत कर आज 10 + 2 नतीजों में मनोज ने मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज कराया है उसकी इस कामयाबी पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विष्णु कुमार ने उन्हें मुबारकबाद दी है मनोज कुमार ने पब्लिक एनसीआर  को बताया कि एक इंजीनियर बन कर देश की सेवा करना चाहते हैं वह अपनी पढ़ाई भविष्य में भी जारी रखेगा चाहे कितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़े वहीं दूसरी तरफ विद्यालय के इरफान व सुरेंद्र कुमार ने विज्ञान संकाय में मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज कराया है साथ ही कला संकाय के शाहरुख खान ने भी मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज करा कर क्षेत्र में विद्यालय का नाम रोशन किया है।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY