TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) सड़कों के निर्माण कार्य में घटिया क्वालिटी का सीमेंट लगाने के मामले में बल्लभगढ़ के एसडीएम राजेश कुमार ने जांच कमेटी बिठा दी है। SDM ने उक्त ठेकेदार की पेमेंट रोकने के आदेश भी जारी कर दिए। एसडीएम के आदेश पर नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम तिगांव रोड पर पहुंची और यहां सीमेंट का सैंपल भरा गया। इतना ही नहीं नायब तहसीलदार बल्लभगढ़ के गांधी भवन पहुंचे जहां हजारों कट्टे चेतक सीमेंट के रखे हुए थे। बता दें कि चेतक सीमेंट नगर निगम में बैन है। SDM ने ठेकेदार को साफ तौर पर चेतावनी दी है कि या तो निर्माण कार्य में गुणवत्ता का भी ध्यान रखें या उनके खिलाफ पेमेंट रोकने के अलावा अन्य कार्यवाही भी की जाएगी। नायब तहसीलदार की माने तो 4 दिन पहले SDM ने यहां काम कर रहे कर्मचारियों को निर्माण कार्य में चेतक सीमेंट का इस्तेमाल ना करने के आदेश दिए थे। बावजूद इसके ठेकेदार इस सीमेंट का लगातार इस्तेमाल किए जा रहा है। SDM ने यह बात नगर निगम कमिश्नर मोहम्मद शाहिद के संज्ञान में लाई और मोहम्मद शाइन के आदेश पर नायब तहसीलदार के नेतृत्व में एक टीम मौके पर जांच करने पहुंची। नायब तहसीलदार की माने तो चेतक सीमेंट के हजारों कट्टो का गोदाम बल्लभगढ़ के गांधी भवन में बनाया हुआ है जहां से सड़कों के निर्माण के लिए सीमेंट जाता है।
