सड़क के किनारे खड़े ट्रक में शॉर्ट शर्किट के कारण लगी आग।

0
913

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद)  फिरोजपुर झिरका गुरूग्राम – अलवर मुख्य मार्ग पर कबीर मंदिर के सामने सडक़ किनारे खड़े एक दस टायरा खाली ट्रक में मिस्त्री की दुकान पर अचानक स्र्पाकिंग होने से ट्रक के आगे के हिस्से में आग लग गई। जिससे बुझाने के लिए दमकल गाड़ी का सहारा लेना पड़ा। मौके पर पहुंचकर दमकल गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया वरना आग से ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो सकता था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग साढे पांच बजे सत्तार निवासी हिरवाड़ी ट्रक नम्बर एचआर 74-ए5270 गुरूग्राम -अलवर मुख्य मार्ग पर सडक़ किनारे खड़े एक दस टायरा खाली ट्रक नम्बर में अचानक स्र्पाकिंग होने से ट्रक के आगे के हिस्से में आग लग गई। ट्रक का चालक कुछ समझ पाता आग ने तेजी पकड़ ली। आस पास के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड़ के स्टेशन फोन की ट्रक में लगी आग के बारे में जानकारी दी। इसी बीच पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। हजारों की संख्या में लोगों का तांता लग गया ओर मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। मुस्दैत पुलिस के जवानों ने हालात पर काबू पाया ओर वाहनों को निकालने के लिए रास्ता सुचारू रूप से चालू कराया। फायर ब्रिगेड़ की गाड़ी ने आग पर काबू पाकर ट्रक को राख होने से बचाया।

क्या कहते है सिटी चौकी इंचार्ज फिरोजपुर झिरका : 

 

इस बारें में पुलिस सिटी चौकी इंचार्ज रामचंद्र का कहना है कि शुरूवाती जांच में शार्ट सर्किट का मामला लग रहा है।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY