TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार अगामी 9 दिसम्बर को पूरे देश की सभी अदालतों में लोक अदालते लगाई जायेंगी। जिसमें न केवल हजारों की संख्या में अदालतों में लम्बित मामलों को आपसी सद्भाव से निपटाया जायेगा, बल्कि विभिन्न विभागों के पास लम्बित शिकायतों को भी विभागीय स्तर पर ही निपटाने के प्रयास किए जायेगें। ताकि अदालतों में केसों का बोझ कम हो और लोगों को जल्द न्याय मिल सकें। यह जानकारी जिला व सत्र न्यायाधीश माननीय दीपक गुप्ता ने आज पत्रकारों को दी। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में करीब 52 हजार मामले लंबित पडे हुए हैं जिनमें करीब 5 हजार मामलों का निपटान कर दिया जायेगा।
लोक अदालत के महत्व और उसके लाभ को बताते हुए जिला व सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के र्निदेशानुसार आगामी 9 दिसम्बर को देश भर में लोक अदालत लगाई जायेंगी। इससे सस्ता और सुलभ व जल्द न्याय मिलेगा और आपसी भाई चारा भी दोनो पक्षों में बना रहेगा। इसके अलावा लोक अदालत में होने वाले फैसलों की अपील भी उपर नहीं है। उन्होने बताया कि लोक अदालत में सम्पर्क करने के लिये हेल्प डैस्क लगायेगी जायेगी जहां आकर अपने मामलों की दर्ज करवा सकते हैं। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि फरीदाबाद में करीब 52 हजार मामले लंबित पडे हैं जिनमें करीब 5 हजार मामले सुलझाये जा सकते हैं।