TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) नूह मेवात। मेवात जिले के पुन्हाना उपमंडल में ग्राम पंचायतों में भारी भरकम घोटाला होने की आशंका है यहां तक कि सरपंच आरटीआई का जवाब भी सही समय पर नहीं दे पा रहे हैं। वहीं ग्रामीण विकास निगरानी समिति के जिला अध्यक्ष यूसुफ बिघोत का कहना है कि उन्होंने एक आरटीआई करीब 2 महीने पहले पुन्हाना खंड के ग्राम पंचायत डुडोली के विकास कार्यों की जानकारी के लिए सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत सूचना मांगी थी। लेकिन ग्राम पंचायत डुडोली का सरपंच दो महीने बाद भी आरटीआई का जवाब नहीं दे पाए। इससे तो साफ जाहिर होता है मेवात जिले में अधिकारी व सरपंच सूचना अधिकार अधिनियम को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं। या ग्राम पंचायतों मैं भारी भरकम घोटाला किए हुए हैं। वही समाजसेवी यूसुफ बिघोत ने डीडीपीओ नूह मेवात से सूचना दिलाने की मांग की है।
क्या कहते डीडीपीओ नूह मेवात: इस मामले में डीडीपीओ नूह मेवात राकेश मोर का कहना है कि बीडीपीओ पुन्हाना से कहकर तुरंत सूचना दिलाई जाएगी। सूचना में कर्मचारी लापरवाही नही बरते नही तो कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।