मेवात जिले में गरीब बच्चों का निवाला छीन रही हैं आंगनवाड़ी वर्कर, जिले की अधिकतर आंगनवाड़ी सेंटरों में लटका रहता है ताला

0
1599

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) नूह मेवात। मेवात जिले में आंगनवाड़ी सेंटरों पर बच्चों के साथ बिल्कुल सौतेला व्यवहार किया जा रहा है अधिकतर मेवात जिले के आंगनवाड़ी सेंटर बंद ही रहते हैं वही आंगनवाडीयो में तैनात वर्कर वह हेल्प अभी अपनी ड्यूटी में भारी लापरवाही बरत रही है। वही गरीब बच्चों का मुंह का निवाला छीनने में लगी हुई है तथा घर बैठे ही सरकार से सैलरी वसूल कर सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना को भारी पलीता लगा रही है। आखिर उपमंडल स्तर पर सीडीपीओ वह जिला स्तर पर पीओ भी इनके खिलाफ कार्रवाई करने की गुरेज नहीं कर रही है। कहीं यह विभाग की बहुत बड़ी मिलीभगत तो नहीं सूत्रों के अनुसार तो ऐसा ही प्रतीत होता है।  यह आंगनवाड़ी वर्कर गरीब बच्चों का मुंह का निवाला छीनने में तो कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही लेकिन जिला प्रशासन भी इन पर कार्रवाई करने के नाम पर पूरा मोन नजर आ रहा है।  देखना अब यह है कि आखिर जिला प्रशासन इन पर कोई कार्यवाही करता है या गरीब बच्चों का मुंह का निवाला ऐसे ही छीनवाता रहेगा।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
 
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com
सावधान ! अगर टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के नाम पर आपसे कोई रूपये मांग रहा हो या खबर से सम्बंधित कोई शिकायत हो तो ऊपर दिए उक्त नंबर पर शिकायत करे.

LEAVE A REPLY