TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) सिविल अस्पताल बीके में दिखाई दे रही ये भीड़ गांव ताजुपुर निवासी मनोज की हत्या के बाद इकट्ठे हुए है, युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए यहां पर लाया गया,ये सब इस बात से सन्न हैं कि इनके गांव में आए भांजे को इनके गांव में ही मौत के घाट उतार दिया गया परिजनों का आरोप है कि कुछ युवक दो गाड़ियों में सवार होकर खुलेआम सड़क पर शराब पी रहे थे कि अचानक शराब पी रहे बदमाशों ने मोटर साइकिल पर सवार हो कर जा रहे मामा-भांजा को रोक लिया औऱ उनसे बदतमीजी शुरू कर दी, लेकिन मामा-भांजा ने उनकी बातों का अनसुना करते हुए वहां से निकल गए लेकिन गांव ताजुपुर के पास पहुंचते ही गाड़ी में सवार बदमाशों ने युवक मनोज को गाड़ी से टक्कर मार दी, गाड़ी में सवार बदमाश इतने पर नहीं रूके और उन्होंने दोबारा जमीन पर पड़े मनोज के ऊपर गा़ड़ी चढ़ा दी, जिससे मनोज नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
