BREAKING : बदमाशों का कहर-मामूली कहा सुनी पर एक व्यक्ति पर दो बार चढ़ाई गाड़ी ओर उतारा मौत के घाट

0
1169

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) सिविल अस्पताल बीके में दिखाई दे रही ये भीड़ गांव ताजुपुर निवासी मनोज की हत्या के बाद इकट्ठे हुए है, युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए यहां पर लाया गया,ये सब इस बात से सन्न हैं कि इनके गांव में आए भांजे को इनके गांव में ही मौत के घाट उतार दिया गया परिजनों का आरोप है कि कुछ युवक दो गाड़ियों में सवार होकर खुलेआम सड़क पर शराब पी रहे थे कि अचानक शराब पी रहे बदमाशों ने मोटर साइकिल पर सवार हो कर जा रहे मामा-भांजा को रोक लिया औऱ उनसे बदतमीजी शुरू कर दी, लेकिन मामा-भांजा ने उनकी बातों का अनसुना करते हुए वहां से निकल गए लेकिन गांव ताजुपुर के पास पहुंचते ही गाड़ी में सवार बदमाशों ने युवक मनोज को गाड़ी से टक्कर मार दी, गाड़ी में सवार बदमाश इतने पर नहीं रूके और उन्होंने दोबारा जमीन पर पड़े मनोज के ऊपर गा़ड़ी चढ़ा दी, जिससे मनोज नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक के मामा आलोक सिंह की माने तो कि मैं अपने भांजे और भाई को लेने जा रहा था कि अचानक शराब पी रहे युवकों ने मुझे रोकना चाहा लेकिन मैं नहीं रूका लेकिन शराब पी रहे बदमाशों ने जबरदस्ती रूकवा कर बदतमीजी शुरू कर दी लेकिन वो फिर भी अनसुना करके आगे गांव की ओर निकल गए और इसके बाद बदमाशों ने पीछे से आकर उनके भांजे के ऊपर दो बार गाड़ी चढ़ा दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और बदमाश हत्या करने केबाद मौके फरार हो गए।
वहीं थाना भुपानी एसएचओ मित्रपाल की माने तो मामूली कहासुनी को लेकर कुछ लोगों ने मनोज नाम के शख्स की गाड़ी चढ़ा दी जिसमें उसकी मौत हो गई पुलिस ने 3 नामजद लोगों सहित 8 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकद्मा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
 
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY