TODAY EXPRESS NEWS / REPORT / AJAY VERMA / माननीय श्री दीपक गुप्ता जिला एवं सत्र न्यायाधीश वाह श्री मंगलेश कुमार सीजेएम डीएलएसए द्वारा परेड ग्राउंड सेक्टर 12 फरीदाबाद में एक भव्य स्टॉल लगाया गया जिसमें विशेषज्ञ अधिवक्ताओं की ड्यूटी लगाई गई इसके अलावा वितरित करने के लिए कानूनी किताबें रखी गई इस समारोह में श्री संदीप चौहान सीजेएम फरीदाबाद श्री मंगलेश कुमार सीजेएम डीएलएसए फरीदाबाद मौजूद रहे और अपनी देखरेख में स्टॉल का संचालन करवाया.
Video link : https://youtu.be/5vviaq0mYdA
वह लोगों से खुद मिलकर उनकी समस्याएं जानी डीएलएसए द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों के बारे में जानकारी दी इसके अलावा वहां मौजूद श्री निब्रास अहमद एडवोकेट , श्री संजय गुप्ता एडवोकेट, श्री आर सी गोला एडवोकेट ने लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं जानी उनके जल्द समाधान के उपाय बताएं लीगल एड फरीदाबाद में आकर मुफ्त कानूनी सुविधा किस प्रकार ली जा सकती है के बारे में आवश्यक जानकारी दी मेले में हजारों की तादात में मुफ्त किताबें वितरित की गई 26 जनवरी के उपलक्ष में जिले के विभिन्न स्कूलों में गांव में विशेषज्ञ अधिवक्ताओं की नियुक्ति की गई थी जिन्होंने वहां जाकर 26 जनवरी के उपलक्ष में कैंप लगाएं जिसमें अधिवक्ता श्री राम वीर सिंह भाटी श्री सुधीर कुमार श्री भागीरथ शर्मा श्री सुनील दत्त शर्मा श्रीमती संगीता भाटी श्री ऑफिस श्री रामवीर तंवर श्रीमती संगीता रावत परवेज खान पंकज कुमार शर्मा गगन अधिवक्ता शामिल थे.
जिन्होंने लोगों को उनके कानूनी अधिकार उनके कर्तव्य संविधान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां लोगों को दी और एक जागरूकता फैलाने में डीएलएसए फरीदाबाद द्वारा सराहनीय काम किया जा रहा है माननीय श्री दीपक गुप्ता श्री मंगलेश कुमार सीजीएम डीएलएसए फरीदाबाद विशेष योगदान दे रहे हैं ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा जल्द से जल्द सस्ता न्याय मिल सके डीएलएसए फरीदाबाद इस तरह के प्रोग्राम समय-समय पर फरीदाबाद जिले में करते रहते हैं और लोगों को अधिक से अधिक संख्या में अपने साथ जोड़ने का प्रयास करता है.