FARIDABAD : ट्रक द्वारा स्कूटी सवार माँ – बाप और बेटा को कुचले जाने के मामले में तीनो को तुरंत एशियन हॉस्पिटल में ले जाया गया !!!

0
1577

TODAY EXPRESS NEWS FARIDABAD :  ट्रक द्वारा स्कूटी सवार माँ – बाप और बेटा  को कुचले जाने के मामले में तीनो को तुरंत एशियन हॉस्पिटल में ले जाया गया जहाँ उनकी साँसे चलती देख डाक्टर उन्हें बचाने के प्रयास में जुटे हुए है जबकि पहले प्रत्यक्षदर्शियो ने तीनो को मृत बताया था. बताया जा रहा है की यह परिवार फरीदाबाद के मेवला महाराजपुर गांव का रहने वाला है और आज बसेलवा कालोनी में अपने रिश्तेदारों से मिलने के बाद घर लौट रहे थे. तभी यू टर्न ले रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। लोगो ने मौके पर ही ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. फिलहाल हॉस्पिटल के आईसीयू में डाक्टर उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे है.

REPORT BY AJAY VERMA & RAJA PATEL 

LEAVE A REPLY