UP बुलंदशहर : महिलाओं ने लगाई शराब के ठेके में ।।।

0
1072

Today Express News : बुलंदशहर- शराब और शराबियों का विरोध उत्तर प्रदेश में रुकने का नाम नहीं ले रहा है सूबे के बुलंदशहर में 5 अप्रैल को दोपहर कोतवाली नगर क्षेत्र में महिलाओं का गुस्सा देसी शराब की दुकान पर फूट गया तो एक बीयर की बन्द दुकान में भी जमकर ईंट फेंकी। काफी संख्या में क्षेत्र की महिला देसी दुकान के ठेके पर पहुँची तो दुकानदार दुकान का शटर गिरा कर भाग खड़ा हुआ।


महिलाओं ने दुकान का शटर उठा ठेके में तोड़-फोड़ शुरू कर दी और दुकान से देसी शराब बाहर निकल कर उसमे आग लगा दी। दूसरी तरफ ये ही महिला बाद में सरकारी बीयर शॉप पर पहुची और दुकान बन्द देख उस पर भी पथराव किया। महिलाओं का कहना है की खाने को पैसा नहीं है और उनके पति व अन्य लोग शराब पीकर घर और रुपया बर्बाद कर रहे हैं।

( Report By Ajay verma & Raja patel )

News date : 5 april 2017

LEAVE A REPLY