59 मिनट मे एमएसएमई ऋण स्वीक्रत हेतु पोर्टल का शुभारंभ

0
972

TODAY EXPRESS NEWS : सुक्ष्म, लघु एव मध्यम उद्योगो के पारितंत्र प्रणाली को सुद्र्ड़ करने के उद्देश्य से मानननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा विज्ञान भवन, नई दिल्ली से पीएसबी लोन्स इन 59 मिनट्स डॉट कॉम पोर्टल का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर डीएफ़एस के निदेशानुसार सिंडिकेट अग्रणी जिला बेंक ने जिला स्तरीय कार्यक्रम फ़रीदाबाद मे हुड्डा क्न्वेंस्न सेंटर, सैक्टर 12 मे किया गया तथा विज्ञान भवन नई दिल्ली से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य के उद्योग मंत्री श्री विपुल गोयल थे । कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथियों एव उधमियों का स्वागत सिंडिकेट बैंक के दिल्ली अंचल के महाप्रबंधक श्री सुधाकर आर अय्यर द्वारा किया गया । इस अवसर पर जिला उपायुक्त फ़रीदाबाद श्री अतुल कुमार, निदेशक उद्योग एव वाणिज्य (भारत सरकार) श्री अशोक सांगवान,  बीजेपी जिलाध्यक्ष फ़रीदाबाद श्री गोपाल शर्मा, विभिन्न जिले के एमएसएमई एसोसिएसन के पदाधिकारी, राज्य एव जिले के विभिन विभागों के पदाधिकारों, उधमी तथा एमएसएमई ऋण योजना के लाभार्थी उपस्थित थे । कार्यक्र्म के मुख्य प्रभारी श्री श्यामल मिश्रा (सयुंक्त सचिव वाणिज्य मंत्रालय भारत सरकार) थे । कार्यक्र्म का सयोंजन अग्रणी जिला कार्यालय सिंडिकेट बैंक के मुख्य प्रबन्धक श्री अलभ्य मिश्रा के द्वारा श्री दिलजीत सिंह बेदी (सिंडिकेट बैंक क्षेत्रीय प्रबन्धक, फ़रीदाबाद ) की देखरेख मे किया गया ।

मुख्य अतिथि श्री विपुल गोयल ने केंद्र सरकार एव राज्य सरकार द्वारा उद्योग जगत के विकास के लिए क्रियांन्व्नीत योजनाओ की जानकारी दी एव बताया कि  59 मिनट्स मे ऋण स्वीक्रत होने की योजना एमएसएमई उद्योग जगत एव देश के विकास एव अर्थव्यवस्था मे मील का पत्थर साबित होगी। साथ ही यह भी जानकारी दी गयी कि इज ऑफ डूइंग बिज़नेस मे भारत ने वर्ल्ड बैंक की हाल मे जारी की गयी रेंकिंग मे 4 वर्षो मे 65 पायदान की छलांग लगाकर 77 वां स्थान हासिल किया है ओर भव्षिय मे शीर्ष 50 मे स्थान प्राप्त करने का लक्ष्य है । उद्योग मंत्री ने बताया कि हरियाणा राज्य मे भी एमएसएमई के विकसोन्मुखी कार्यो की बदोलत देशभर मे तीसरा स्थान हासिल किया है ओर प्रथम स्थान प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है । 59 मिनट्स मे ऋण स्वीकर्ती  योजना को देशभर मे लॉंच करने के साथ 100 जिलो मे प्रथम चरण मे विशेष कार्यक्र्म होंगे, जिनकी समीक्षा स्वय प्रधानमंत्री करेंगे । आने वाले 100 दिनो मे इस योजना की समीक्षा विभिन्न स्तरो पर की जाएगी ।

इस अवसर पर सिंडिकेट बैंक, सिड्बी , पीएनबी, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, RSETI एव अन्य बेंकों की स्टाल पर लोगों को इस योजना एव अन्य बैंकिंग उत्पादो की जानकारी दी गयी । इस कार्यक्र्म में डीडीएम नाबार्ड श्री सुबोध कुमार , SYNDRSETI फरीदाबाद निदेशक श्री राजीव गुप्ता , वित्तीय साक्षरता केंद्र के वरिष्ठ परामर्शदाता श्री नारायण सिंह विमल  तथा अग्रणी जिला बैंक अधिकारी सुभाष कुमार  आदि उपस्थित थे।

कार्यक्र्म का समापन अग्रणी जिला कार्यालय सिंडिकेट बैंक के मुख्य प्रबन्धक श्री अलभ्य मिश्रा के द्वारा सभी उपस्थितगणो के धन्यवाद के साथ किया गया ।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY