TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए 44 जवानों को नमन करते हुए कहा कि इस घटना से हर देशवासी आहत है और अब आतंक का पर्याय बन चुके पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने का समय आ गया है। श्री नागर ने कहा कि जिस कायराना तरीके से आतंकवादियों ने हमारे जवानों पर हमला किया है, अब उन्हें उसी की भाषा में सबक सिखाना जरुरी हो गया है। श्री नागर रविवार को सूरदास कालोनी में स्थानीय लोगों द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित कालोनीवासियों को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान नागर सहित सभी कालोनीवासियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत शहीदों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की और सभी ने शपथ लेते हुए आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लडऩे का संकल्प लिया। इस दौरान लोगों ने ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिन्दुस्तान जिंदाबाद व भारत माता की जय’ के नारे लगाए। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने कहा कि आज पूरा देश आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों के साथ च_ान की तरह खड़ा है और उनका यह दुख बांटने के लिए हर तरह का प्रयास कर रहा है। आज कांग्रेस पार्टी भी शहीद परिवारों के साथ खड़ी है और उन्हें भरोसा दिलाती है कि उनके बच्चों ने जो देश के लिए बलिदान दिया है, उसका बदला लिया जाएगा और आतंकवादियों की शरणस्थली बने पाकिस्तान को इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी। नागर ने कहा कि आज सारा विपक्ष सत्तापक्ष के साथ है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 56 इंच का सीना पाकिस्तान को दिखाते हुए अब इस मामले में कड़ा रुख अख्तियार करते हुए एक बड़ा फैसला लेना होगा क्योंकि अब केवल निंदा करने या शोक व्यक्त करने से बात नहीं बनेगी, आज हर भारतीय पाकिस्तान पर कठोर कार्यवाही चाहता है और सरकार का दायित्व बनता है कि वह हमारे शहीद जवानों के परिवारवालों के आंसुओं का बदला ले, जिससे कि शहीदों की आत्मा को शांति मिल सके। इस मौके पर सुरजीत मास्टर, हेमराज शर्मा, धर्मेंदर सिंह, राजवीर सिंह, देवी लाल शर्मा, अरविन्द सिंह, अजीत झा, बब्बल बैसला, राजेंद्र मीना, नीतू चौहान, पशुपाल, सूरजपाल, सुबोध कुमार, रणजीत रंजन, आकाश गुप्ता, ललित कुमार, राहुल यादव, हरिशंकर, राजीव कसाना, सचिन, अविनाश यादव, युद्धवीर झा, बाबूलाल, विक्की चोपड़ा, रिजवान आज़मी, सोहनपाल, सुंदर नेताजी, मनोज नागर, अनिल बैसला, अभिलाष नागर सहित अनेकों कालोनीवाासी मौजूद थे।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )