TODAY EXPRESS NEWS FARIDABAD :सेक्टर 4 R लंबे समय से की जा रही कम्यूनिटी सेंटर की मांग पूरी होने जा रही है। उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सेक्टर-4 Rमें शिव मंदिर के पीछे खाली पड़ी जमीन पर कम्यूनिटी सेंटर का शिलान्यास किया। 37 लाख की लागत से बनने जा रहे इस कम्यूनिटी सेंटर के निर्माण से सेक्टर 4 ,सेक्टर 6,सेक्टर 7,सेक्टर 8 समेत कई कॉलोनियों के निवासियों को लाभ मिलेगा। हालांकि विपुल गोयल ने कहा कि कम्यूनिटी सेंटर में अच्छी सुविधाएं देने के लिए बजट बढ़ाया भी जा सकता है। इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा में विकास कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं। उन्होने कहा कि कम्यूनिटी सेंटर,पार्कों का सौंदर्यकरण,ओपन जिम लगाने से लेकर पानी और सीवर की समस्या दूर करने के सभी काम एक साल के भीतर समाप्त हो जाएंगे । उन्होने कहा कि इसके बाद युवाओं को रोजगार देना उनकी प्राथमिकता होगी। इस मौके पर स्थानीय पार्षद धनेश अधलक्खा,कुलबीर तेवतिया,मंडल अध्यक्ष बीएन पांडे,रामपाल सैनी,प्रकाशवीर नागर,अशोक गोयस,एनके गर्ग,डॉ बनवारी लाल गुप्ता,विष्णु गुप्ता,वजीर डागर,रोजी पंडित,सुरेंद्र शर्मा और आरडब्ल्यूए के कई सदस्य और बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर स्थानीय पार्षद धनेश अधलक्खा और आरडब्ल्यूए के सदस्यों ने कम्यूनिटी सेंटर की सौगात देने के लिए उद्योग मंत्री विपुल गोयल का आभार व्यक्त किया।