टीम ख़ुशी एक एहसास और टेन स्माइल्स फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वाधान में 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया

0
604
51 units of blood collected under the aegis of Team Khushi Ek Ehsaas and Ten Smiles Foundation

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ / रिपोर्ट अजय वर्मा /  फरीदाबाद / टीम ख़ुशी एक एहसास और टेन स्माइल्स फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वाधान में फरीदाबाद  के पांच सितारा होटल, रैडिसन ब्लू फरीदाबाद में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे होटल के कर्मचारियों के साथ साथ रोटरी क्लब ऑफ़ ग्रेटर फरीदबाद के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया और 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया.

इस शिविर का आयोजन भीषण गर्मी में थैलेसिमिया की बीमारी से जूझ रहे उन बच्चो के लिए खून उपलब्ध करने के साथ समाज के लोगो को थैलेसिमिया बीमारी के बारे में जानकारी देने के लिए किया गया इस कैंप में पुरुष वर्ग के साथ साथ महिला वर्ग ने भी अपनी भागीदारी देते हुए रक्तदान किया

शिविर में रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद ग्रेटर के अध्यक्ष और मंशा ग्रुप के चेयरमैन श्री नरेश कुमार मलिक, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रजनीश मलिक़ ,भूतपूर्व प्रधान श्री धीरेन्द्र श्रीवास्तव, क्लब सचिव रोटेरियन दलीप वर्मा, क्लब कोषाध्यक्ष रोटेरियन  एस  पी श्रीवास्तव के साथ क्लब के बाकी और टीम ख़ुशी एक एहसास और टीम टेन स्माइल्स फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित थे

इसी के साथ साथ रैडिसन ब्लू के जनरल मैनेजर श्री हरप्रीत वोहरा, सुश्री शीतल चड्ढा डायरेक्टर ह्यूमन रिसोर्सेज, श्री केवल सिंह सिक्योरिटी मैनेजर, श्री वरुण चोपड़ा फ्रंट ऑफिस मैनेजर एवं अन्य कर्मचारियों ने रक्तदान करते हुए और शिविर को सफल बनाने में अपनी बहुमूल्य भागीदारी दी

टीम ख़ुशी एक एहसास ने रैडिसन ब्लू होटल के सभी सदस्यों का दिल से धन्यवाद किया जिन्होंने सभी रक्तदाताओं की सुविधाओं के लिए जरुरी इंतज़ाम किये

LEAVE A REPLY