50 मीटर प्रौन रायफल शूटिंग में राहुल चैधरी ने हरियाणा प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता में अपना स्थान किया पक्का

0
1076

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT / Ajay verma ) सूरजकुंड – तुगलकाबाद डा. कर्णीसिंह शूटिंग रेंज में 2 जुलाई से 5 जुलाई 2018 तक हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ियों का राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिताओं का चयन चल रहा था। 50 मीटर प्रौन रायफल शुटिंग प्रतियोगिता में हरियाण प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये खिलाड़ियों ने अपनी – अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सालो साल तैयारी कर रहे प्रतिभागियों अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के होनहार 12वीं कक्षा के छात्र राहुल चैधरी को भी प्रतियोगिता में आने का मौका मिला। प्रतियोगिता 500 अंक पाने वाले प्रतिभागी का चयन राष्ट्र स्तरीय की प्रतियोगिता के लिए निश्चित था।

राहुल चैधरी को मात्र 1 दिन अभ्यास करने का मौका मिला और 518 अंक हासिल कर राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान पक्का किया। राहुल चैधरी ने पिछले जून माह में गाजियाबाद जिला प्रशासन व गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में खेल महोत्सव 2018 महामाया स्टेडियम में आयोजित एन0सी0आर0 स्तरीय प्रतियोगिता किया गया था। जिसमें एथलैटिक्स, बैडमिन्टन, बाॅक्सिंग, कुश्ती, जूडो, बास्केटबाल, हैन्डबाल, शूटिंग, कबड्डी, टेबल टेनिस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय स्तर तक के खिलाड़ियों ने इन प्रतियोगिताओं में अपना दम खम दिखाया था। 16 साल से कम व 19 साल से कम उम्र के नवोदित प्रतिभागियों का जलवा देखते बनता था। निशाने बाजी में 19 साल से कम उम्र की प्रतियोगिता में श्री बी0एस0 चैधरी (वरिष्ट समाज सेवी) के पुत्र राहुल चैधरी ने 10 मीटर एयर रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में 193/200 के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल पर निशाना लगाया था। जिसमें खेल मंत्री श्री चेतन चैहान ने पुरस्कृत किया था।

राहुल अब राष्ट्रीय स्तर पर होने जा रही माऊलंकर रायफल शुटिंग प्रतियोगिता (50 मीटर प्रौन व 10 मीटर एयर रायफल) की तैयारी में लग गये है। राहुल अपने पिता श्री बी. एस. चैधरी (जो कि दिल्ली विश्वविद्यालय के एथलेटिक्स खिलाड़ी रहे है) के खेल प्रेम के सपने को पूरा करता दिख रहे है। इससे राहुल का पूरा परिवार उनको सहयोग करता है। राहुल के लगातार उमदा प्रदर्शन से उनके गृह जनपद अलावलपुर जिला पलवल में खुशी की लहर है।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए फरीदाबाद से अजय वर्मा के साथ मंजीत सिंह की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY