TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) फरीदाबाद सैक्टर 16 दशहरा मैदान में महाराजा अग्रसेन विवाह समिति द्वारा 18 वां सर्वजातिय विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें सभी जातियों के 50 जोडों का एक साथ विवाह करवाया गया,, इस सामूहिक विवाह में मुख्यअतिथि के रूप में पहुंचे केबिनेट मंत्री विपुल गायेल ने सभी कन्याओं को आर्शीवाद दिया और उनका कन्यादान किया। वहीं मंत्री ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलनों से समाज को नई दिशा मिलती है ,दहेज प्रथा और शादियों में होने वाली फिजूलखर्ची पर भी लगाम लगेगी।
एक ही स्टेज पर एक साथ 50 दूल्हा और दुल्हनों के विवाहिक जीवन की शुरूआत बडे ही धूमधाम से और पुष्प बर्षा के साथ हुई,, सभी जोडों ने एक साथ अपने अपने जीवन साथी को वरमाला पहनाकर अपने जीवन का हिस्सा बनाया और नये गृहस्थी जीवन की शुरूआत की। ऐसा नजारा फरीदाबाद सैक्टर 16 के दशहरा मैदान में देखने को मिला जहां महाराजा अग्रसेन विवाह समिति द्वारा लगातार 18 वां सर्वजातिय विवाह सम्मेलन किया जिसमें हरियाणा से ही नहीं अन्य प्रदेशों से सभी जातियों के वर वधु ने विवाह किया,, इस विवाह सम्मेलन में मुख्यअतिथि के रूप में पहुंचे केबिनेट मंत्री विपुल गोयल का समिति द्वारा जोरदार स्वागत किया गया, मंत्री ने सम्मेलन पहुंचकर सभी कन्याओं का कन्यादान किया और सुखी विवाहित जीवन का आर्शीवाद दिया। वहीं विपुल गोयल ने कहा कि इस तरह के सामूहिक विवाह सम्मेलनों से समाज को एक नई दिशा मिलेगी और शादियों में होने वाली फिजूलखर्चाी पर रोक लगेगी इतना ही नहीं समाज में फैली हुई दहजे प्रथा जैसी कुरूती पर ही अकुंश देखने को मिलेगा।