दिल्ली पब्लिक स्कूल के 5 कराटे खिलाड़ी जकार्ता इंडोनेशिया में होने वाली इंटरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप में भाग लेंगे

0
883
5 Karate players from Delhi Public School will participate in International Karate Championship to be held in Jakarta Indonesia

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ / रिपोर्ट अजय वर्मा / फरीदाबाद, 15 सितम्बर। फरीदाबाद बुड़ोकॉन की कराटे टीम इंडोनेशिया में होने वाली ब्रांज ओपन इंटनेशनल कराटे चैम्पियशिप में भाग लेगी। यह 16 से 18 सितम्बर 2022 टी एम आर आई यूनिर्वसिटी द्वारा आयोजित की जा रही है। इस चैम्पियनशिप में 10 देश को 600 कराटे खिलाड़ी भाग लेगें। वहीं हमारे फरीदाबाद के जो लगभग 1 साल से इस चैम्पियशिप में भाग लेने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है। इन खिलाडिय़ों में क्रमश: डी पी एस सेक्टर 81 ग्रेटर फरीदाबाद की छात्र-छात्राएं डब्ल्यू के एफ रैंकिंग प्लेअर आन्या सक्सेना 13 वर्ष, एनसीआर काटा ग्रांड चैम्पियन शिवांक पजनी 9 वर्ष, जैदित्या सिंह 12 वर्ष, किनशुक भटनागर 9 वर्ष, काव्या राजपूत 7 वर्ष, विवेक यादव, काटा-कूमिटे (फाइट) अशोक मेमोरियल स्कूल, जान्या बी, डी पी एस सेक्टर -19 हिस्सा लेंगी। इन सब छात्र-छात्राओं को मेड़ल विन करने की लिए बेस्ट आफ लक किया। ड़ी पी एस सेक्टर 81 प्रिन्सिपल सुरजीत खन्ना, कराटे कोच गणेश राजपूत, दिनेश कुमार, नितिन राना, रितिका रावत, दीप्शिका, वैभव कुमार, अभिषेक रावत, अनिरुध चौधरी आदि ने शामिल थे।

LEAVE A REPLY