47 रक्तदाताओं ने रक्त दान कर मानव सेवा को दिया संदेश

0
1275

Today Express News / Report / Ajay Verma / फरीदाबाद : रक्त की कमी को देखते हुए दक्ष फांउडेशन,डिवाईन चैरीटेबल ब्लॅड बैंक, रोटरी कल्ब स्मार्ट सिटी द्वारा एन.एच.5 में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 55 दानियों ने  फार्म  भरे और किन्ही कारणों से 8 दानी रक्त दान नहीं कर पाए और 47 रक्तदाताओं ने रक्त देकर इस नेक कार्य में अपना योगदान दिया। शिविर की खासियत रही कि युवतियों ने बढ़-चढ़ कर रक्तदान किया। शिविर में डिवाईन चैरीटेबल ब्लॅड बैंक की निर्देशक स्वाति गोयल ने कहा कि आज के दौर में रक्त की काफी कमी है जिसके चलते हर क्षेत्र में शिविर लगाए जा रहे है और युवा साथी बढ़-चढ़ कर रक्तदान कर इस मुहिम में सहयोग कर रहे है। उन्होंने कहा कि संस्था का प्रयास है कि रक्त के  अभाव में किसी की मौत न हो इसके लिए वह समय-समय पर युवाओं को रक्तदान करने के लिए जागरूक करने का कार्य भी कर रही है। इस मौके पर रोटरी कल्ब स्मार्ट सिटी के प्रधान रविन्द्र नाथ कंसल ने रक्तदाताओं का आभार जताया और कहा कि रक्तदान से बढ़ा कोई दान नहीं हमें रक्त दान करके जरूरतमंदो की मदद के लिए आगे आना चाहिए रक्तदान करने से कोई भी शारीरिक कमजोरी नहीं होती है। आपके एक रक्तदान से कई लोगो की जान बचाई जा सकती है। इस मौके  पर दक्ष फांउडेशन के निर्देश्क प्रवेश कंसल ने कहा कि रक्तदान सच्ची मावन सेवा है जिसमें एक मनुष्य ही दूसरे मनुष्य की रक्त दान कर जान बचाता है और यही रक्त थैलेसिमिक बच्चों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाता है। इस मौके पर सचिव दिनेश कपूर, अशोक नेहरा,फांउडेशन अगैस्ंट थैलेसिमिया के प्रधान हरीश रतरा,योगा टै्रेनर मीता शॉह,लोचन भाटिया,एस.दहिया, दर्शन भाटिया,मनमोहन भाटिया,डा.एमपी सिंह,गुरूध्यान सिंह,विमल खण्डेलवाल,एडवोकेट राजेश खटाना,कांग्रेस नेत्री पराग शर्मा,एडवोकेट पूनम शर्मा,विकास फागना,संजय शर्मा, जसवंत पंवार,देवेन्द्र ढग़,अशोक खुराना,सुषमा यादव, सोनू चौधरी,सुनील (सन्नी),प्रधान अशोक अरोड़ा, संजय शर्मा,ज्योति शर्मा,दिनेश रोहिल्ला, आशीष मंगला,विकेश सिक्का,डा.डी.एस.नांदल,सुनीता चांदना,स्वदेश,संजय आहूजा सहित सैंकड़ो लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY