फरीदाबाद में 45 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये , वही और ने कोरोना के कारण अपनी जान गवाई 

0
767
corona virus update

Today Express News / Ajay Verma / फरीदाबाद में आज कोरोना पॉजिटिव के 45 नए मामले सामने आये है।  वहीँ एक व्यक्ति की मौत कोरोना के कारण आज हुई है. इसकी जानकारी फरीदाबाद जिले के सिविल हस्पताल से डॉ राम भगत ने पत्रकारों को दी।  बात करें कोरोना के कुल मामलो की तो कल शाम तक यह मामले 525 थे वहीँ आज बढ़कर संख्या 570 पर पहुंच गयी है।  अब तक जिले में कुल 11 लोग कोरोना की चपेट में आने अपनी जान गवा चुके है।

सरकारी रिपोर्ट  

LEAVE A REPLY