4 मार्च को आंगनवाड़ी वर्कर्स द्वारा सीएम सिटी का होगा घेराव

0
1069

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA )  यह रोष प्रदर्शन फरीदाबाद के बीके चौक का है जहां आंगनवाड़ी की सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया और नारेबाजी की इस मौके पर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा और अन्य कर्मचारी संगठनों ने अपना समर्थन देते हुए चेतावनी दी की यदि सरकार ने मांगे नहीं मानी तो आगामी 4 मार्च को सीएम सिटी करनाल का घेराव किया जाएगा और इस बार होलिका दहन के दिन होलिका दहन न करके प्रदेश में सरकार के पुतले फूंके जाएंगे। यही नहीं धरना प्रदर्शन से चलते हुए सभी आंगनवाड़ी की महिलाये बड़खल तहसील कार्यालय भी पहुंची और अपना रोष प्रगट किया जिसके चलते सड़को पर जाम लग गया. 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY