4 नवम्बर को गाज़ियाबाद के ऑर्नेट होटल में होगा ” मिस्टर , मिस और मिसेज गैलेक्सी ” इंटरनेशनल फैशन शो

0
922

TODAY EXPRESS NEWS : इंटरनेशनल फैशन शो ” मिस्टर , मिस और मिसेज गैलेक्सी 4 नवम्बर को गाज़ियाबाद के ऑर्नेट होटल में किया जा रहा है. जिसमे देश के अलग – अलग शहर से मॉडल्स ने पार्टिसिपेट किया है. रेविस्ता मैगज़ीन द्वारा आयोजित इस शो में अप ऐंटरटेनमेंट ऐंड प्रोडक्शन ने सहयोग दिया है. इस शो के साथ नेशनल अचीवर्स अवार्ड का भी आयोजन किया गया है जिसमे बॉलीवुड की नामी हस्तियां शिरकत करेंगी।। इस शो के आयोजक रेविस्ता मैगज़ीन के सीईओ अंकित शर्मा , पूजा और अप ऐंटरटेनमेंट ऐंड प्रोडक्शन के सीईओ पुनीत ढल ने बताया की इस शो इस शो को इंटरनेशनल लेवल पर आयोजित किया जा रहा है. जिसमे देश विदेश से प्रतिहागि भाग ले रहे है जिनमे खासकर बच्चो की प्रतिभा सामने निखार कर आगे लाने के मकसद से किया जा रहा है. इस शो में शिरकत करने वालो के नाम इस प्रकार है – All india anti terrorist front Chairman Mr m.s bitta , Varun pruthi Famous Actor and youtuber Himadri pruthi , Bollywood director Mehul gadani , Bollywood movie unfriend starcast के अलावा फिल्म जगत और ग्लेमर की कई हस्तियां शिरकत करेंगी। 

 

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com
—————————————————————————————————-
NOTE : उक्त शो से टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ का कोई सरोकार नहीं है शो में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी स्वम जांच परखकर भाग लें. 

LEAVE A REPLY