33वें सूरजकुंड मेले में सबील मिर्जा का स्टॉल दर्शकों व बच्चों को अपनी ओर खींच रहा है.

0
918

TODAY EXPRESS NEWS : सूरजकुंड(फरीदाबाद), 07 फरवरी। 33वें सूरजकुंड मेले में सजावटी सामान की तो भरमार है ही साथ ही छात्र-छात्राओं और वैज्ञानिकों के लिए भी सामान उपलब्ध है।  ऐसा ही विशेष चीजे संजोए हुए रूडक़ी उत्तराखंड से आए सबील मिर्जा का एक स्टॉल है जो दर्शकों व बच्चों को अपनी ओर खींच रहा है। इस स्टॉल पर विज्ञान व फिल्म की शूङ्क्षटग के दौरान काम आने वाला सामान साधारण दामों पर उपलब्ध है। यहां आपको फिल्मों की शूटिंग में काम आने वाली लाईटें, टेलीस्कोप, लैंस, प्रोजेक्टर, विदेशी तर्ज पर बनाई गई वॉल वाच व रेत घड़ी जो रेत फिसलने के साथ-साथ सही समय बताती है। इस स्टॉल पर विदेशियों व स्कूली बच्चों का आना लगातार जारी है। स्टॉल देखने पहुंची इथोपिया साउथ अफ्रिका से आई महिला सैलानी स्लैम व येनू ने बड़ी ही बारिकी से स्टॉल संचालकों से जानकारी प्राप्त करते हुए इतनी बेहतरीन चीजों को आम आदमी तक सस्ते दामों में पहुंचाने के प्रयास की भरपूर सराहना की। विदेशी बालाओं ने इस मौके पर स्टॉल संचालक के साथ यादगार के तौर पर सेल्फी भी ली।  स्टॉल संचालक सबील मिर्जा ने बताया कि वे पिछले लगभग छ: वर्षों से यहां स्टॉल लगा रहे हैं और मेले में आए देशी-विदेशी पर्यटकों का प्यार उन्हें यहां लगातार मिल रहा है। उनका हमेशा से प्रयास रहा है कि वे साईंस की उन चीजों को को कम दामों में पढने वाले उन विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाएं, जो बाहर बाजार से इस प्रकार का सामान महंगे दामों में खरीदने में असमर्थ हैं।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY