TODAY EXPRESS NEWS : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरॉय ख्वाजा की जूनियर रेड क्रॉस और सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड ने ब्रिगेड अधिकारी रविन्दर कुमार मनचन्दा के नेतृत्व में हरियाणा स्टेट लीगल अथॉरिटी के स्टाल नंबर 825-826 से बल श्रम समाप्त करने के उद्देश्य से रैली निकाली। सरॉय ख्वाजा के 50 बच्चों व अध्यापकों की जागरूकता रैली को सेशन जज श्री मित्तल ने, सी जे एम मोना सिंह और जिले के आला अधिकारियों की अगुआई में हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। बच्चों की रैली में ट्रैफिक पुलिस से ताऊ श्री वीरेंदर सिंह ने भी शिरकत की। बच्चों ने 33वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में घूम घूम कर मेला देखने वाले लोगों को चाइल्ड लेबर समाप्त करने के लिए आगे आ कर सहयोग करने का आह्वान किया। बच्चों ने संदेश लिखी पट्टिकाओं के माध्यम से बाल श्रम मिटायेंगे – भारत उन्नत बनाएंगे जैसे नारे लगा कर मेला देखने आए लोगो को बाल श्रम जैसे घिनोने सामाजिक कलंक व कुप्रथा को जड़ से समाप्त करने की जरूरत के बारे में बताया। सी जे एम और हलसा के जिला फरीदाबाद के कोऑर्डिनेटर रविन्दर गुप्ता ने सरॉय ख्वाजा की प्राचार्या नीलम कौशिक, ब्रिगेड अधिकारी रविन्दर कुमार मनचन्दा और अध्यापकों अजय, सत्यप्रकाश, रविकांत गुप्ता, संजीव सहित सभी ब्रिगेड सदस्यों का शानदार रैली का आयोजन करने के लिए प्रशंसा की। मनचन्दा ने विशेष रूप से रैली में भाग लेने वाले बारहवीं अ विज्ञान, जूनियर रेड क्रॉस और ब्रिगेड के सदस्यों की विशेष रूप से बाल श्रम को समाप्त करने के लिए कार्य करने के लिए आभार व्यक्त किया।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )