32 वे सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में हास्य कविताये पेश कर दर्शको को तालियां बजाने पर मजबूर किया

0
1012

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA )32 वे सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में जहां देश विदेश के हस्तशिल्पी अपनी कला का जोहर दिखा रहे है वही मेले की चौपाल पर दिन रात कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके मेला दर्शको का मनोरंजन करने में कामयाब हो रहे है । इसी कड़ी में मेले की चौपाल पर हर शाम को खास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ओर एक शाम रही कवि समेलन के नाम जिसमे देश के जाने माने मशहूर 7 कवियों ने मेले की चौपाल पर राजनीति , देश भक्ति ओर हास्य कविताये पेश करके मेला दर्शको को हसने ओर तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया । इस मौके पर मशहूर कवि डा. सुरेंद्र शर्मा , डा सुरेंद्र दुबे , डा. सुरेश अवस्थी , अरुण जैमिनी , दिलीप शर्मा , मंजीत सिंह , और अनीता सोनी जैसे मशहूर कवि मेले की चौपाल पर खास तौर पर मौजूद रहे।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY