TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) 32 वे अंतरराष्ट्रीय सुराजकुंडमेले को लेकर आज अधिकारियों ने मीडिया को प्रेसवार्ता के माध्यम से संबोधित किया और मेले की जानकारियाँ दी । इस मौके पर मिनिस्ट्री ऑफ टूरिजम भारत सरकार की अधिकारी और सूरजकुंड मेला अथॉरटी की चेयरमैन रश्मि वर्मा एडिशनल चीफ सेकेट्री हरियाणा सरकार विजय वर्धन ओर पर्यटन निगम हरियाणा के एमडी समीर पाल सरो के अलावा पार्टनर किर्गिस्तान के अधिकारी और थीम स्टेट उत्तर प्रदेश के अधिकारी मौजूद रहे । अधिकारियों ने बताया कि कल 2 फरवरी को मेले का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ओर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर करेंगे ।
अधिकारियों ने बताया कि एक हजार से जायदा आर्टिजन ओर कलाकार मेले की शोभा बढ़ाएंगे ओर हर रोज चौपाल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम मेला दर्शको के लिए पेश किए जाएंगे । इस मेले में सोमवार से शुक्रवार तक एंट्री टिकट 120 रुपये की होगी जबकि वीकेंड में टिकट का रेट 180 रुपये होगा । इस बार दर्शको को देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के कलाकारों ओर हस्त शिल्पियों का क्राफ्ट आकर्षित करेगा ।
प्रेसवार्ता में खास तौर पर हरियाणा ,किर्गिस्तान ओर उत्तर प्रदेश के कलाकारों ने रंगा रंग कार्य कर्म पेश किए ।