दो दिवसीय सर्वजातीय परिचय सम्मेलन के पहले दिन 30 जोड़ों ने विवाह के लिए सहमति जताई

0
772
30 couples agree for marriage on the first day of the two-day all-caste introduction conference

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । अजय वर्मा । फरीदाबाद 23 अक्टूबर। महाराजा अग्रसेन विवाह समिति का 21वां दो दिवसीय सर्वजातीय परिचय सम्मेलन पहले दिन बड़ी धूमधाम मनाया गया। प्रधान ब्रह्म प्रकाश गोयल ने बताया कि एनसीआर से लगभग 900 युवक-युवतियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें डॉक्टर, इंजीनियर, टीचर, व्यापारी व नौकरी करने वाले युवक-युवतियों का परिचय कराया गया। परिचय सम्मेलन के पहले दिन 30 जोड़ों ने आपस में विवाह करने की सहमति जताई। वहीं सम्मेलन में सी.ए., पढ़े-लिखे, विधवा, विकलांग, बेसहारा आदि युवक-युवतियों ने अपना परिचय देकर अपने जीवनसाथी को चुनने की गुजारिश की।

प्रधान ब्रह्मप्रकाश गोयल ने आए हुए सभी अतिथियों परम सानिध्य बी. एम. जिंदल (अग्रवाल अर्थ मूवर्स), समाजसेवी एम. पी. रूंगटा, समाजसेवी प्रदीप अग्रवाल, मुख्य अतिथि संचालक वियोम पॉवर प्रा. लि. विकास बंसल, समारोह अध्यक्ष राजीव गोयल आर्किटेक्ट, स्वागत अध्यक्ष अनिल गुप्ता, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी दिनेश गुप्ता, मा. दुलीचंद अग्रवाल चेयरमैन मॉडर्न अग्रवाल पब्लिक स्कूल, प्रहलाद सिंह गोयल, महेश चन्द्र मित्तल, कालीचरण गर्ग, राजपाल गर्ग, अशोक गोयल, उज्जवल गर्ग, ए. के. गोयल, डी. के. गोयल, बी. एल. गोयल, बिट्टू बंसल, मुकेश गर्ग सर्राफ, मनोज अग्रवाल, भूषण शर्मा, सूरजभान गर्ग, राजकुमार, सतीश गर्ग, सतबीर डागर, विनीत गर्ग, सुरेश चन्द्र गुप्ता, मनोज अग्रवाल, भूपेन्द्र उपाध्याय, राकेश बंसल, भारती चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. धर्मेन्द्र सिंह नांदल, फिल्म निर्माता प्रदीप गुप्ता आदि का फूल-मालाओं व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। मंच संचालन युगल मित्तल, संजीव कुशवाहा, पवन गर्ग ने किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक अनिल गुप्ता, युगल मित्तल, कोषाध्यक्ष मनोहर लाल सिंघल, वरिष्ठ उपप्रधान संजीव कुशवाहा, उपप्रधान बलराज गुप्ता, बी.एल. अग्रवाल, महेश बिछोरिया, प्रमोद गोयल, भुवनेश्वर अग्रवाल, सचिव प्रणीन अग्रवाल, बालकिशन मंगला, विजय बंसल, बी.डी. गोयल, आई.सी. मित्तल, एस.पी. गुप्ता, शिवकुमार मंगला, प्रहलाद राम अग्रवाल, प्रचार सचिव मनीष शर्मा, पवन गर्ग, शिवप्रसाद मुनीम, राम गोपाल कंसल, रजत गोयल, प्रचार मंत्री हेतराम कर्दम आदि का अहम योगदान रहा। अन्य राज्यों से आए हुए युवक-युवती व उनके परिवार वालों को धर्मशाला में रूकने व उनके भोजन की संपूर्ण व्यवस्था समिति द्वारा करवाई गई। ये सर्वजातीय परिचय सम्मेलन दहेज प्रथा को खत्म करने के लिए एक सराहनीय कदम है।

निवेदक
ब्रह्मप्रकाश गोयल
प्रधान
मो.-9811856600

LEAVE A REPLY