3 माह बाद भी पीड़ित परिवार को नहीं मिल सका इंसाफ, दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है परिवार

0
934

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) नूह मेवात।मेवात जिले के फिरोजपुर झिरका थाना अंतर्गत आमका गांव में करीब 3 माह पहले दो परिवारों में मामूली कहासुनी को लेकर खूनी संघर्ष हुआ था। जिसमें जमालुद्दीन पुत्र जुहुरू व उसके पिता जुहरु  व उसके परिवार को गंभीर चोटें भी आई थी। हालांकि फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस ने 9 जनवरी 2018 को मामला तो दर्ज कर लिया। जिसमें करीब पुरुष महिलाओं सहित सोलह व्यक्तियों को नामजद किया था। लेकिन 3 महीने बीत गए आज तक किसी भी व्यक्ति की पुलिस गिरफ्तारी नहीं कर सकी। वही सारे आरोपी सरेआम घूम रहे हैं तथा पीड़ित परिवार को बार बार धमकी दे रहे हैं। साफ तौर पर कहा जाए इस घटना ने सुरक्षा सहयोग व शांति की बात करने वाली मेवात पुलिस की पोल खोलकर रख दी है। पीड़ित परिवार ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। हालांकि झगड़ा करने वाली पार्टी ने दूसरी पार्टी पर कोर्ट मैं इस्तगासा दायर कर झूठा मुकदमा दर्ज कराने की ठानी, लेकिन सारे तथ्यों की जांच के बाद मामला झूठा पाया गया। वही आमका गांव के जमालुद्दीन का परिवार इन दिनों पुलिस प्रशासन के चक्कर काटते-काटते परेशान हो गया है।  वहीं पीड़ित परिवार का कहना है पुलिस आश्वासन देने तक ही सीमित है अभी तक दोषियों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। वहीं पीड़ित परिवार ने मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीम से न्याय दिलवाने की गुहार लगाई है।

क्या कहते हैं जांच अधिकारी थाना फिरोजपुर झिरका: वही इस मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर राजकुमार इस मामले में पूरी टाल मटोल कर रहे है वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
 EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com
सावधान ! अगर टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के नाम पर आपसे कोई रूपये मांग रहा हो या खबर से सम्बंधित कोई शिकायत हो तो ऊपर दिए उक्त नंबर पर शिकायत करे.

LEAVE A REPLY