3 अप्रैल को रिलीज हो गया सौरभ हुड्डा का नया गाना (बुलट वाली सीट)

0
1030

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद / गांव दयालपुर के एसआरवी हुड्डा (सौरभ) को बचपन से ही म्यूजिक का शोक है। यही कारण है कि उन्होंने बीटैक की पढ़ाई पूरी करने के बाद सिंगिंग में अपना नाम कमाने की दिशा में कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। एसआरवी हुड्डा ने 3 अप्रैल को अपना नया गाना ‘बुलट वाली सीट’ यू ट्यूब पर रिलीज किया है।

एसआरवी हुड्डा ने बताया कि उन्हें बचपन से ही पंजाबी गाने सुनने और गाने का शोक है। तभी से इस क्षेत्र में नाम कमाने की ललक लगी हुई है। कॉलेज में बीटैक की पढ़ाई करने के दौरान ही मैंने इस दिशा में अपने प्रयास शुरू कर दिए। पिछले साल मेरा गाना ‘नॉकआउट’ मार्केट में आया था। मेरा यह गाना मूविंग फ्रेम प्रोडेक्शन के यू ट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था। गाना काफी चला था और इसके काफी अच्छे फीडबैक मिले थे। सिंगिंग से अपने इसी जुड़ाव को आगे बढ़ाते हुए मैंने एक नया गाना तैयार किया है। मूविंग फ्रेम प्रोडक्शन के साथ मिलकर मैंने ‘बुलट वाली सीट’ नाम से गाना तैयार किया है। इस गाने कै बोल नवू बैअंस ने लीखे है ओर वीडियो में खुश्याल सिंह कालीरमन और प्रियंका खत्री एक्ट कर रहें हैं, जिसे शशांक गुप्ता द्वारा डॉयरेक्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि उनका नया गाना 3 अप्रैल को मूविंग फ्रेम प्रोडेक्शन के यू ट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है ।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY