दो दिवसीय सर्वजातीय परिचय सम्मेलन के दूसरे दिन 28 जोड़ों ने विवाह के लिए सहमति जताई

0
445
28 couples agree to get married on the second day of the two-day all-caste introduction conference

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट । अजय वर्मा । फरीदाबाद। फरीदाबाद, 24 अक्टूबर। महाराजा अग्रसेन विवाह समिति का 21वां दो दिवसीय सर्वजातीय परिचय सम्मेलन दूसरे दिन बड़ी धूमधाम आयोजित किया गया। प्रधान ब्रह्म प्रकाश गोयल ने बताया कि एनसीआर से लगभग 900 युवक-युवतियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें डॉक्टर, इंजीनियर, टीचर, व्यापारी व नौकरी करने वाले युवक-युवतियों का परिचय कराया गया। परिचय सम्मेलन के पहले दिन कल 30 जोडें़ तथा आज दूसरे दिन 28 जोड़ों ने आपस में विवाह करने की सहमति जताई। कुल 58 जोड़ें बने है, जोकि अब अपने-अपने स्तर पर पूूरी तरह परिवारों को देखभाल कर विवाह बंधन में आगामी 23 नवम्बर को सैक्टर-16ए दशहरा मैदान में आयोजित विवाह समारोह में बंधेगें। वहीं सम्मेलन में सीए, पढ़े-लिखे, विधवा, विकलांग, बेसहारा आदि युवक-युवतियों ने अपना परिचय देकर अपने जीवनसाथी को चुनने की गुजारिश की। प्रधान ब्रह्मप्रकाश गोयल ने आए हुए सभी अतिथियों परम सानिध्य एससी गुप्ता चेयरमैन गुन्नू फैशन, संतगोपाल गुप्ता प्रदेशाध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन, मुख्य अतिथि फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेन्द गुप्ता, समारोह अध्यक्ष नगर निगम फरीदाबाद के उपमहापौर मनमोहन गर्ग, स्वागत अध्यक्ष भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, विशिष्ठ अतिथि शेर सिंह ठाकुर, सुनील अग्रवाल, रमेश चंद गर्ग, अनिल रतनलाल, प्रवेश बंसल, विनोद भाटी, भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पंकज सिंगला, भाजपा नेत्री अनीता शर्मा, देवेन्द्र गोयल, जेपी अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, आर.के. गोयल, टेकचंद गर्ग, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के सचिव ओमप्रकाश गुप्ता, अनिल सिंगला प्रधान वैश्य अग्रवाल विवाह समिति पलवल, अमरचंद मंगला, सुनील मित्तल, कंवर राजेश भाटी, लालचंद जिन्दल, सुनील गोयल, ईश्वर प्रसाद गोयल, अरूण गोपाल, विष्णु गोयल, आप नेता अमन गोयल, अर्जुन पंसारी, सीएम सोनी, ललित खण्डेलवाल, शैलेन्द्र कुमार गर्ग, गौतम गोयल, दीपक शर्मा, गिरजा शंकर, जी.डी. खुराना, संदीप सेठी, यशपाल शर्मा आदि का फूल-मालाओं व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। मंच संचालन युगल मित्तल, संजीव कुशवाहा, पवन गर्ग ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक अनिल गुप्ता, युगल मित्तल, कोषाध्यक्ष मनोहर लाल सिंघल, वरिष्ठ उपप्रधान संजीव कुशवाहा, उपप्रधान बलराज गुप्ता, बी.एल. अग्रवाल, महेश बिछोरिया, प्रमोद गोयल, भुवनेश्वर अग्रवाल, सचिव परवीन अग्रवाल, बालकिशन मंगला, विजय बंसल, बी.डी. गोयल, आईसी मित्तल, एसपी गुप्ता, शिवकुमार मंगला, प्रहलाद राम अग्रवाल, प्रचार सचिव मनीष शर्मा, पवन गर्ग, शिवप्रसाद मुनीम, राम गोपाल कंसल, रजत गोयल, प्रचार मंत्री हेतराम कर्दम, कुसुम शर्मा, तरसेम शर्मा, मनीषा आदि का अहम योगदान रहा। ये सर्वजातीय परिचय सम्मेलन दहेज प्रथा को खत्म करने के लिए एक सराहनीय कदम है।

निवेदक ब्रह्मप्रकाश गोयल प्रधान मोण्.9811856600

LEAVE A REPLY