TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) फरीदाबाद, 27 सितम्बर – वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार तथा कुलसचिव डॉ. संजय कुमार शर्मा ने आज विश्वविद्यालय परिसर में बनने वाले बहुमंजिला कर्मचारी आवास परिसर के कार्य का भूमि पूजन द्वारा शुभारंभ किया। विश्वविद्यालय में कर्मचारियों के लिए 72 नये आवासों का निर्माण किया जायेगा।
परियोजना के संबंध में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कार्यकारी अभियंता श्री अजय तनेजा ने बताया कि नौ मंजिला आवासीय खण्ड में बेसमेंट तथा पार्किंग के लिए स्टिल्ट का प्रावधान किया गया है। यह परियोजना 24 महीनों के भीतर पूरी कर ली जायेगी।
इस अवसर पर अपने संबोधन में कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि इस आवासीय परिसर के निर्माण के बाद विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की आवास को लेकर समस्या काफी हद तक हल हो जायेगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्य में गुणवत्ता बनाये रखने तथा कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर सभी संकायाध्यक्ष तथा विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।