Afghanistan के गुरूद्वारे में फिदायीन हमले में 27 श्रधालुओ की हुई मौत

0
965

Today Express News / Report / Ajay Verma / अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज बुधवार को  एक गुरूद्वारे में आतंकियों द्वारा फ़िदायीन हमला किया गया। इस हमले में 27 लोगो के करने की खबर सामने आयी है।  मरने वालो में सभी श्रद्धालु बताये जा रहे है।   इस फिदायीन हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आई एस ने ली।  अफगानिस्तान की फ़ोर्स मौके पर पहुंची और गुरूद्वारे को अपने कब्जे में लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।   इस हमले की पुष्टि अफगानिस्तान सरकार ने की है।  वहीँ जवाबी कार्यवाही में चार आतंकी भी ढेर किये गए है। यह हमला सुबह साढ़े सात बजे किया गया। जब गुरूद्वारे में करीब सौ श्रद्धालु मौजूद थे।  जब फिदायीन हमला किया गया तब  27 श्रद्धालुओ की मौत हो गयी वही लगभग आठ घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।  आपको बता दें की करीब तीन सौ सिख परिवार अफगानिस्तान में रहते है और इस हमले के बाद वहां रह रहे सिख परिवारों में डर का माहौल बना हुआ है.

पिछले साल आईएसआईएस ने किया था हमला —–अफगानिस्तान में अल्पसंख्यक सिखों और हिंदुओं के धार्मिक स्थलों पर आए दिन हमले होते रहते हैं। इसके पहले 2018 में राष्ट्रपति अशरफ गनी से मुलाकात करने जा रहे हिंदुओं और सिखों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था। इसमें 19 सिख और हिंदु मारे गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी भी इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) ने ली थी। इन हमलों से सिख और हिंदु समुदाय डरा हुआ है। बड़ी संख्या में सिखों और हिंदुओं ने देश छोड़ने का फैसला कर लिया है। तीन सालों में काफी पीड़ितों ने भारत से शरण मांगी है।

LEAVE A REPLY