23 वर्षीय पियानोवादक अभय गोयल ने मनाया विश्व किडनी दिवस

0
661

TODAY EXPRESS NEWS : विश्व किडनी दिवस ही साल 14 मार्च को मनाया जाता है। इस वर्ष यह दिवस नई दिल्ली के हौज खास के अरबिंदो मार्ग स्थित एसेक्स फार्म में 23 वर्षीय उत्साही पियानोवादक अभय गोयल के साथ मनाया गया। बता दें कि अभय गोयल एक प्रसिद्ध युवा पियानो कलाकार हैं, जिन्होंने 12 साल की उम्र से पियानो बजाना शुरू कर दिया था। उन्हें लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी स्थान दिया गया और उन्होंने केवल 6 वर्ष की आयु में ही पोगो अमेजिंग किड्स अवॉर्ड भी जीता था। अभय के साथ, मैक्स हेल्थ केयर अस्पताल के डॉक्टरों ने भी विश्व किडनी स्वास्थ्य दिवस मनाया, और उनमें से कुछ ने गायन में भी अपनी प्रतिभा दिखाई। अभय ने बॉलीवुड के महान गायक किशोर कुमार को ‘अजीब दास्तान है ये…’, ‘गुलाबी आंखें…’, ‘पल पल दिल के पास…’ जैसे कई हिट गाने सुनाकर उन्हें विशेष श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने सामान्य स्वास्थ्य उपायों के बारे में भी बात की और कहा, ‘हर किसी को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए, विशेष रूप से आहार पर और अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद रोजाना व्यायाम करना चाहिए और किसी भी प्रकार के गुर्दे के रोगों से बचना चाहिए, क्योंकि आजकल लोग खराब भोजन की आदतों के कारण गुर्दे की बीमारियों से ग्रस्त हैं और इसकस अहम कारण रोजाना व्यायाम नहीं करना है।’

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY