23 को डांडिया रास व नवरात्र मेला किया जायेगा आयोजित ( शिरीन सिंह – Elite Mrs India 2017 )

0
1275

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) डिवेलिशियस मिसेज इंडिया शिरीन सिंह व चाउबेला की संचालक रिचा भनौट ने प्रैसवार्ता का आयोजन किया जिसमें उन्होंने जानकारी दी, कि सैक्टर-12 में 23 सितंबर को सैंट्रल पार्क में डांडिया रास का आयोजन किया जायेगा, इस मौके पर डिवेलिशियस मिसेज दिल्ली-एनसीआर के सैकेण्ड ऑडीशन का आयोजन भी किया जाएगा। वहीं आयोजित डांडिया रास में कपल एंट्री रखी गई है।

शिरीन सिंह व रिचा भनौट

23 सितंबर को सैंट्रल पार्क में डांडिया रास के आयोजन में मॉम एंड बच्चों का रैंप वॉक भी आयोजित किया जाएगा। वहीं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्द्ेश्य से नवरात्रि मेला भी आयोजित किया जाएगा। जिसमें महिला उद्यमी अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगी। इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोग मौजूद होंगे। रेवोल्युशन फिटनेस पार्टनर के रूप में मिसेज दिल्ली-एनसीआर में सिलेक्ट होने वाली महिलाओं की ग्रूमिंग करवाएगा। वहीं किरण खान की ज्वैलरी व इन्डल्जन्स की ड्रैस रैंपवॉक करने वाली महिलाओं को मुहैया कराई जाएंगी। इसके अतिरिक्त प्रिटी पैटल्स की मंजुषा  के नेतृत्व में महिलाओं द्वारा भी इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हिस्सा लिया जाएगा तथा वे ऑडीशन में भी भाग लेंगी। गॉसिप गीज़ द्वारा इस मौके पर एक विजेता महिला को क्लब की फ्री मैंबरशिप भी उपहार स्वरूप दी जाएगी। शिरीन सिंह व रिचा भनौट ने बताया कि  फस्र्ट ऑडीशन में सिलैक्ट होने वाली प्रतिभागियों को इस मौके पर सर्टिफिकेट भी वितरित किए जाएंगे।  कार्यक्रम में लजीज फूड, बच्चों के लिए मनोरंजन के भी इंतजाम किए गए हैं।

 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY