21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस व राहगीरी कार्यक्रम बारे जिला के अधिकारियों की एक बैठक ली।

0
875

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma )फरीदाबाद, 18 जनू।   नगराधीश श्रीमती बलीना ने 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस व राहगीरी कार्यक्रम बारे जिला के अधिकारियों की एक बैठक ली। उन्होंने बताया कि 20 जून को मैराथन दौड़ व 21 जून को योग के बाद राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें जिले सभी अधिकारी व कर्मचारी को उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि राहगीरी कार्यक्रम के विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने स्टाल लगाए जायेंगे। जिनमें पुलिस, आर.टी.ए., एस.डीएम., पी.सी.बी., नगर निगम ओल्ड फरीदाबाद, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कल्याण अधिकारी तथा रैडक्राॅस आदि विभागों से सम्बन्धित होंगे। इस अवसर पर उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को फस्टेड आदि सुविधा भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपमण्डल अधिकारी (ना0) सतबीर मान ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे 20 जून को मैराथन दौड़ व 21 जून को योग के बाद राहगीरी कार्यक्रम में अपनी-अपनी डियूटी को ईमानदारी से निभाएं। श्रीमती बलीना ने बताया कि राहगीरी कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा नृत्य, योग, खेल, फैन्सी डैªस प्रतियोगिता, जिमनास्टिक आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी श्रीमती मैरी, आयुष विभाग के डा. मोहित वासुदेव, हुडा विभाग से करण सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती शशी के अलावा कई अन्य अधिकारीगण मुख्य रूप से उपस्थित थे।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY