2019 के चुनाव में एक तरफ मोदी होगा और दूसरी तरफ भानुमति का कुनबा होगा – कृष्णपाल गुर्जर

0
1063

TODAY EXPRESS NEWS : केंद्रीय राजयमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज बड़खल विधानसभा की विधायिका सीमा त्रिखा के क्षेत्र में महात्मा गाँधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर ” सेवा संकल्प पदयात्रा ” एवं जन जागरूकता अभियान के दौरान शिरकत की और जनता से संपर्क साँधा। इस यात्रा के दौरान जगह जगह लोगो ने केंद्रीय राजयमंत्री का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। गुर्जर ने कहा की केंद्र सरकार ने पिछले साढ़े चार साल में जो कार्य किये है उनसे लोगो को रूबरू करवाना ही इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है. क्योंकि आने वाले 2019 के चुनाव में एक तरफ मोदी होगा और दूसरी तरफ भानुमति का कुनबा होगा।  उन्होंने कहा की 2014 का चुनाव देश के खजाने को बचाने के लिए लड़ा गया था जबकि इस बार का चुनाव देश को बचाने के लिए लड़ा जाएगा।

 बड़खल विधानसभा की विधायिका सीमा त्रिखा के क्षेत्र में महात्मा गाँधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर ” सेवा संकल्प पदयात्रा ” एवं जन जागरूकता अभियान के दौरान शिरकत की और जनता से संपर्क साँधा। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा की महात्मा गाँधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर बीजेपी द्वारा पूरे देश में पदयात्रा निकाली जा रही है जिसके माध्यम से लोगो से जनसम्पर्क किया जा रहा है ताकि लोगो को सरकार द्वारा किये गए कामो की जानकारी दी जा सके. उन्होंने कहा की 2019 के चुनाव में एक तरफ मोदी होगा और दूसरी तरफ भानुमति का कुनबा होगा।  गुर्जर ने कहा की 2014 का चुनाव देश के खजाने को बचाने के लिए लड़ा गया था जबकि इस बार का चुनाव देश को बचाने के लिए लड़ा जाएगा। लोगो ने 60 साल कांग्रेस को भोगा है जबकि मोदी जी ने साढ़े चार साल में देश की प्रतिष्ठा बढ़ाई है और भ्र्ष्टाचार मुक्त प्रशासन दिया है. मोदी जी देश को विकास के मामले में आगे लेकर आये है इसलिए लोगो में उत्साह है और मोदी के नेतृत्व में देश मजबूत हो रहा है. पेट्रोल के बढ़ते दामों पर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा की इसके बावजूद लोग मोदी जी के साथ है.  उन्होंने कहा की 2014 का चुनाव देश के खजाने को बचाने के लिए लड़ा गया था जबकि इस बार का चुनाव देश को बचाने के लिए लड़ा जाएगा।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY