20वां सर्वजातीय परिचय सम्मेलन 19-20 अक्टूबर को

0
1515

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद 23 जुलाई। महाराजा अग्रसेन विवाह समिति का 20वां सर्वजातीय परिचय सम्मेलन 19-20 अक्टूबर व सर्वजातीय सामुहिक विवाह 15 नवम्बर 2019 को ओल्ड फरीदाबाद में कराया जाएगा। परिचय सम्मेलन अग्रसेन भवन, नियर गोपी कालोनी चौक, सेक्टर-19, ओल्ड फरीदाबाद में किया जाएगा।

समिति के प्रधान ब्रह्मप्रकाश गोयल ने बताया कि समिति हर वर्ष सर्वजातीय सामुहिक विवाह का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से करती है, जिसको लेकर इस बार परिचय सम्मेलन के लिए 300 से ज्यादा पंजीकरण कार्यालय फरीदाबाद, पलवल, होडल, हसनपुर, मेवात, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुडग़ांव, रेवाड़ी, धारूहेड़ा, महेन्द्रगढ़, पानीपत, गाजियाबाद, नोएडा आदि में बनाए गए हैं जिसमें भारी संख्या में लोग फार्म भर रहे हैं। अब तक काफी फार्म भरे जा चुके हैं जिसमें डॉक्टर, इंजीनियर, टीचर, व्यापारी, अपाहिज, अनाथ विधवा, पढ़े-लिखे व नौकरी करने वाले युवक-युवतियां शामिल हैं।
श्री गोयल ने बताया कि पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर जो 50 जोड़े पहले बन जाएंगे उनका सामूहिक विवाह कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि परिचय सम्मेलन की तैयारियां बहुत जोरों पर है और सभी समिति के कार्यकर्ता अपनी-अपनी जिम्मेदारी से कार्य कर रहे हैं। प्रधान श्री गोयल ने सभी सामाजिक, धार्मिक संस्थानों व राजनीतिक लोगों से अपील की है कि वे इस नेक कार्य में तन-मन-धन से सहयोग करें एवं इस महान कार्य का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें और पुण्य के भागी बनें।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY