19 से 25 नवंबर तक जिला में सांप्रदायिक सौहार्द सप्ताह मनाया जाएगा : उपायुक्त अतुल द्विवेदी

0
672

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद,14 नवंबर।   उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने बताया कि आगामी 19 से 25 नवंबर तक जिला में सांप्रदायिक सौहार्द सप्ताह मनाया जाएगा। इस सप्ताह में जिला में अलग-अलग दिनों में विभिन्न प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 19 नवंबर को राष्ट्रीय प्रवेश दिवस के रूप में , 20 नवंबर को अल्पसंख्यक दिवस के रूप में, 21 नवंबर को भाषाई हारमोनी दिवस के रूप में , 22 नवंबर को फ्लैग दिवस के रूप में मनाया जाएगा । उन्होंने आगे बताया कि इसी प्रकार 23 नवंबर को सांस्कृतिक एकता दिवस के रूप में , 24 नवंबर को महिला दिवस के रूप में तथा 25 नवंबर को निगरानी दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY