19 मई तक एग्जिट पोल पर पाबंदी : उपायुक्त

0
586
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल द्विवेदी

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद,11मई। स्थानीय लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल द्विवेदी ने बताया कि फरीदाबाद जिला में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव से संबंधित एग्जिट पोल व ओपिनियन पोल के परिणाम के प्रकाशन व प्रसारण पर पाबंदी रहेगी। एग्जिट पोल के परिणाम के प्रसारण व प्रकाशन पर 11 मई प्रात: 7.00 बजे से 19 मई 6.30 बजे तक पाबंदी रहेगी। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-126 ए के उप नियम 1 व 2 की शक्तियों का प्रयोग करते हए चुनाव के एग्जिट पोल के परिणाम को समाचार पत्रों व न्यूज चैनलों में प्रसारण व प्रकाशन पर पाबंदी लगाई गई है।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY