PALWAL : युवा आगाज संगठन पलवल इकाई के छात्रों ने 20% सीटें बढ़ाने हेतु SDM पलवल के माध्यम से शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा ।

0
3050

TODAY EXPRESS NEWS  ( रिपोर्ट अजय वर्मा ) युवा आगाज संगठन पलवल इकाई के छात्रों ने कॉलेजों में 20% सीटें बढ़ाने हेतु S D M एस के चहल पलवल के माध्यम से शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा ।  छात्र नेता दिनेश रावत ने बताया की उनका संगठन 20% सीट बढ़ोत्तरी को लेकर फरीदाबाद व पलवल में लगातार संघर्ष कर रहा है व अपनी मांगों को मनवाने का हर सम्भव प्रयास कर रहा है ओर कहा कि अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो छात्र जल्द ही सड़कों पर आ जाएंगे, वहीं संगठन उपाध्यक्ष विशाल ने बताया कि युवा आगाज़ की फरीदाबाद की टीम ने केबिनेट मंत्री विपुल गोयल को भी ज्ञापन सोंपा चुके है और उनके क्षेत्र में सरकारी नेहरू कालेज होने के नाते छात्रों की मांग को जायज ठहराते हुए उन्होंने ये आश्वासन भी दिया था की जल्द ही सीट में बढोतरी कर दी जाएंगी ,लेकिन छात्रों के साथ दोगली राजनीति कहीं ना कहीं सरकार नीति में खोट दर्शाती है। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष आनंद तंवर , जिला उपाध्यक्ष विशाल , छात्र नेता दिनेश रावत,अजय , कृष्ण जाखड़ , मोहित, सुभाष आदि मोजूद रहे।

 

 

खबरे देने के लिए संपर्क करे  AJAY VERMA 9716316892 , 9953753769

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY