विशाखापट्ट्नम में क्रेन गिरने से 18 मजदूर आये चपेट में जिनमे से दस मजदूरों की हुई मौत 

0
1246

Today Express News / Report / Ajay Verma /  विशाखापट्नम में बड़ा हादसा घटित हुआ।  एक विशालकाय करें पलटने से दस लोगो की मौत हुई है। वहीँ एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। घायल व्यक्ति को हस्पताल भेजा गया।  हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है। हादसा विशाखापट्नम के Hindustan Shipyard Limited कंपनी का है। हादसे की पुष्टि डीसीपी सुरेश बाबू ने की।हादसे की खबर लगते ही मंत्री अवंति श्रीनिवास ने मामले की जानकारी लेते हुए अधिकारियो को उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। वहीँ हादसे के पीछे के कारणों के बारे में भी गहनता से जांच करने की बता कही। बताया जा रहा है की जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त 18 मजदूर वहां पर काम कर रहे थे और अचानक से क्रेन ढह गयी और उसकी चपेट में आने से दस मजदूरो की मौत हो गयी. वहीँ कुछ मजदूरों को घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया। वहीँ खबर लिखे जाने तक मजदूरों की मौत का आकड़ा दस था आशंका है की यह आकड़ा बढ़ भी सकता है।

 

LEAVE A REPLY